Feb 14, 2024

वैलेंटाइन डे पर इन एक्टर्स पर छाया इश्क का खुमार

गुंजन शर्मा

मौनी रॉय

मौनी रॉय ने एक वीडियो शेयर कर सभी प्यार करने वालों को वैलेंटाइन डे विश किया है।

Source: Mouni Roy/Insta

दिव्या अग्रवाल

दिव्या अग्रवाल जल्द ही शादी करने वाली हैं और उन्होंने अपने मंगेतर के साथ रोमांटिक तस्वीर शेयर कर वैलेंटाइन डे विश किया है।

Source: Divya Aggarwal/Insta

नील-ऐश्वर्या

नील और ऐश्वर्या ने क्यूट सा वीडियो शेयर कर वैलेंटाइन डे की बधाई दी है।

Source: Aishwarya Sharma/Insta

गौहर खन- जैद दरबार

गौहर खान के पति जैद दरबार ने एक तस्वीर शेयर कर पत्नी पर प्यार लुटाया है।

Source: Zaid Darbar/Insta

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा

ब्रेकअप की खबरों के बीच कपल ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो शेयर किए, जिसमें दोनों साथ में नजर आ रहे हैं।

Source: Tejaswwi prakash/insta

बॉबी देओल

बॉबी देओल ने अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर कर रोमांटिक नोट लिखा है।

Source: Bobby Deol/Insta

कृति खरबंदा और पुलकित सम्राट

कृति ने बेहद खूबसूरत कैप्शन के साथ पुलकित और अपनी तस्वीर शेयर की है।

Source: kriti kharbanda/Insta

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर

बिपाशा बसु ने अपनी शादी की तस्वीर शेयर कर पति करण सिंह ग्रोवर को वैलेंटाइन डे विश किया है।

Source: Bipasha basu/Insta

टोरी से सोना तक, गजब हैं फिल्मी सेलेब्स के रेस्त्रां के नाम