Source: tarasutaria/insta
Source: _vaanikapoor_/insta
एक्ट्रेस वाणी कपूर ने कई बड़े एक्टर के साथ फिल्में की हैं जैसे कि वॉर, बैल-बॉटम और बेफिक्रे पर इन फिल्मों में ज्यादातर वे अपनी बोल्ड इमेज की वजह से ही चर्चा में रही हैं।
Source: dishapatani/insta
एक्ट्रेस दिशा पटानी भी अपनी फिल्मों में खूबसूरती का जलवा जरूर बिखेरती नजर आती हैं पर एक्टिंग को लेकर वे ट्रोल्स के निशाने पर बनी रहती हैं।
Source: tarasutaria/insta
अदाकारा तारा सुतारिया ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2के साथ किया था। तारा अपनी बोल्डनेस की वजह से लोगों के बीच जरूर चर्चा में रहती हैं पर एक्टिंग के मामले में उनका भी डब्बा गुल ही है।
Source: jacquelinef143/insta
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अक्सर अपनी फिल्मों में ग्लैमर बिखेरती नजर आती हैं पर बात जब एक्टिंग की आती है तो उनका जलवा काम नहीं आता और वे ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं।
Source: Ileana_official/insta
एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज भी अपनी एक्टिंग से कम और ग्लैमर की वजह से ही ज्यादा जानी जाती हैं।
Source: norafatehi/insta
नोरा फतेही बेहद खूबसूरत और एक बेहतरीन डांसर जरूर हैं पर एक्टिंग के मामले में इनका हाल भी बेहाल है।
Source: sunnyleone/insta
अपने हॉट एंड बोल्ड लुक से लोगों को दीवाना बनाने वाली सनी लियोनी की भी एक्टिंग अच्छी नहीं हैं।
Source: iamamyjackson/insta
एक्ट्रेस एमी जैक्सन अक्सर अपनी बोल्डइमेज की वजह से सारी लाइमलाइट चुरा ले जाती है और बात जब एक्टिंग की आती है तो वे ट्रोल हो जाती है।
Source: egupta/insta
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता को तो ज्यादातर फिल्मों में सिर्फ बोल्ड सीन्स के लिए ही लिया जाता है। अभी तक एक्टिंग के मामले में वे भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें