इन 7 टीवी स्टार्स ने असली पहचान छुपाकर मारी थी एंट्री

Source: gauaharkhan/insta

Source: anitahassanandani/insta

अनीता हसनंदानी

टीवी की दमदार एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने इंडस्ट्री में आने के बाद अपना नाम 'नताशा' कर लिया था। हालांकि कुछ सालों बाद उन्होंने दोबारा अपना नाम 'अनीता' रख लिया।

Source: niasharma90/insta

निया शर्मा

टीवी की मशहूर बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा है। बता दें कि इंडस्ट्री में आने से पहले ही एक्ट्रेस ने अपना ये नाम बदल लिया था।

Source: urf7i/insta

उर्फी जावेद

हाल ही में उर्फी ने अपने नाम में बदलाव किया है। दरअसल, उन्होंने अपने नाम की स्पेलिंग 'Urfi' से 'Uorfi' कर लिया है।

Source: gauaharkhan/insta

गौहर खान

खबसूरत गौहर खान ने अपना पूरा नाम ना बदलकर केवल स्पेलिंग में बदलाव किया। उन्होंने 'Gauhar' को 'Gauahar' बना दिया।

Source: imrashamidesai/insta

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई का असली नाम 'दिव्या देसाई'है जिसे उन्होंने बदलकर 'रश्मि देसाई' रख लिया। ये काम उन्होंने किसी विशेषज्ञ के कहने पर किया था।

Source: raqeshbapat/insta

राकेश बापट

एक्टर राकेश ने अपने नाम की स्पेलिंग में बदलाव किया था। उन्होंने 'Rakesh' की जगह 'Raqesh' करने का फैसला किया।

Source: karanvirbohra/insta

करणवीर बोहरा

एक्टर करणवीह बोहरा का असली नाम 'मनोज बोहरा' है। उनके कई दोस्त आज भी उन्हें इसी नाम से जानते हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

टीवी की इन हसीनाओं के पास है परफेक्ट एब्स