Apr 13, 2023Vivek Yadav
Source:@divyankatripathidahiya/Insta
Source:@haarshlimbachiyaa30/Insta
टीवी के कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्हें किसी शो के सेट पर प्यार हुआ और बाद में इन्होंने शादी कर अपना घर बसा लिया।
Source:@haarshlimbachiyaa30/Insta
टीवी के कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्हें किसी शो के सेट पर प्यार हुआ और बाद में इन्होंने शादी कर अपना घर बसा लिया।
Source:@iamramkapoor/Insta
राम कपूर और गौतमी गाडगिल की लव स्टोरी टीवी शो 'घर एक मंदिर' के सेट पर शुरू हुई थी। इसके बादा दोनों ने 2003 में शादी कर अपना घर बसा लिया।
Source:@rodegautam/Insta
गौतम रोडे और पंखुरी अवस्थी को 'सूर्यपुत्र कर्ण' के सेट पर प्यार हुआ। इसके बाद दोनों ने 5 फरवरी, 2018 को शादी कर ली।
Source:@divyankatripathidahiya/Insta
एकता कपूर के शो 'ये है मोहब्बतें' के सेट पर दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया के प्यार का सिलसिला शुरू हुआ। दोनों जलाई 2016 में शादी कर हमेशा के लिए एक दूजे के एक हो गये।
Source:@ravidubey2312/Insta
12/24 करोल बाग सोप ओपेरा में साथ काम करने के दौरान रवि दुबे और सरगुन मेहता एक दूसरे के करीब आए। इसके बाद 2013 में दोनों शादी के बंधन में बंध गये।
Source:@hitentejwani/Insta
हितेन, गौरी से एक कमर्शियल की शूटिंग के दौरान मिले। फिर दोनों ने एकता कपूर के 'कुटुम्ब' में साथ काम किया। दोनों ने साल 2004 में शादी कर लिया।
Source:@yuvikachaudhary/Insta
दोनों की मुलाकात बिग बॉस के सेट पर हुई। साल 2018 में प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने शादी कर हमेशा के लिए अपना घर बसा लिया।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें