Source: realhinakhan/insta
Oct 18, 2022
Priya Sinha
Source: sumbul_touqeer/insta
‘इमली’ उर्फ सुंबुल तौकीर खान को बिग बॉस में देखकर फैंस खुशी से झूम उठे थे पर यहां उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला जिससे नाराज होकर कई यूजर्स उन्हें शो से निकालने की मांग कर रहे हैं।
Source: realhinakhan/insta
हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के जरिए जबरदस्त पहचान बनाई थी। इस चहेती बहू ने बिग बॉस में आने के बाद अपनी एक नेगेटिव छवि बना ली थी। कुछ लोग तो उन्हें फेक भी कहते थे।
Source: tejasswiprakash/insta
एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने एक क्यूट और सीधी-सादी बहू की छवि लोगों के मन में बनाई थी। लेकिन बिग बॉस में तेजस्वी का रवैया देख दर्शक हैरान रह गए थे।
Source: imrashamidesai/insta
रश्मि देसाई ने 'उतरन' की तपस्या बनकर लोगों का खूब दिल जीता था। लेकिन 'बिग बॉस 13' में आने के बाद अपनी कई चीजों के लिए रश्मि बहुत ट्रोल भी हुई थीं।
Source: devoleena/insta
देवोलीना भट्टाचार्जी को लोग सीधी-सादी बहू के रूप में जानते थे पर बिग बॉस में आने के बाद फैंस को ना केवल उनका अलग अवतार देखने को मिला, बल्कि कई बार देवोलीना ट्रोल्स का शिकार भी हुईं।
Source: officialmahirasharma/insta
माहिरा शर्मा की भी ‘बिग बॉस 13’ में आने के बाद नेगेटिव छवि बन गई थी। उन्हें अक्सर झगड़ा करते देखा जाता था, जिसके लिए वे खूब ट्रोल भी हुई थीं।
Source: artisingh5/insta
बिग बॉस में रहते हुए एक्ट्रेस आरती सिंह अपनी कुछ बातों के लिए ट्रोल हो गई थीं। लोगों के मन में उनकी नेगेटिव छवि भी बननी शुरू हो गई थी।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें