Apr 02, 2023Vivek Yadav

Source:@thedeverakonda/Insta

South के ये 7 सुपरस्टार्स थे आउटसाइडर्स, अपने दम पर कमाई खूब शोहरत

Source:@thedeverakonda/Insta

साउथ के कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो आउटसाइडर्स थे। इसमें सुपरस्टार एक्टर नानी से लेकर रजनीकांत तक का नाम शामिल है। इन एक्टरों ने अपने दम पर साउथ सिनेमा में कदम रखा और खबू शोहरत कमाई।

Source:@thedeverakonda/Insta

साउथ फिल्मों के स्टार अभिनेता 'विजय देवरकोंडा' आउटसाइडर थे। उन्होंने 2012 में 'लाइफ इज ब्यूटीफुल' में साइड रोल से डेब्यू किया। इससे पहले वो थिएटर में सक्रिय थे।

विजय देवरकोंडा

Source:@thenameisyash/Insta

KJG स्टार 'यश' का भी इंडस्ट्री में दूर-दूर तक कोई जानने वाला नहीं था। उनके पिता एक बस ड्राइवर हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो, उनके पिता आज भी बस चलाते हैं। क्योंकि, इसी की बदौलत उनका बेटा स्टार बना

यश

Source:@nameisnani/Insta

साउथ सिनेमा के नेचुरल स्टार कहे जाने वाले नानी भी आउटसाइडर हैं। कॉलेज के दिनों से ही वो फिल्मों के दीवाने थे। करियर की शुरुआत में वो डायरेक्टर बनना चहते थे। उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट से लेकर आरजे तक की नौकरी की है। साथ ही कई विज्ञापनों में भी काम किया।

नानी

Source:@shaliniajithkumarofficial/Insta

साउथ स्टार 'अजित कुमार' फिल्मों में आने से पहले मैकेनिक का काम किया करते थे। उन्होंने एक गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी में सेल्समैन का भी काम किया है। अपने मेहनत के दम पर आज वो साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेताओं में से एक हैं

अजित कुमार

Source:@the_real_chiyaan/Insta

विक्रम कॉलेज के दिनों से ही थिएटर में रुचि रखते थे। विक्रम भी एक आउसाइडर हैं। शुरुआत में उन्होंने मॉडलिंग, छोटे-मोटे विज्ञापनों और टीवी सीरियल में भी काम किया।

चियान विक्रम

Source:@kichchasudeepa/Insta

फिल्मों में आने से पहले 'किच्चा सुदीप' इंजीनियर रह चुके हैं। वो अच्छे क्रिकेटर भी हैं। उनके पिता का होटल का बिजनेस था लेकिन किच्चा का इंटरेस्ट फिल्मों में था और उन्होंने सबकुछ छोड़ बिना किसी गॉडफॉदर के अपने दम पर साउथ सिनेमा में कदम रखा।

किच्चा सुदीप

Source:@rajinikanth/Insta

साउथ के सुपरस्टार अभिनेता रजनीकांत का फिल्मों से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं था। वो फिल्मों में आने से पहले बस कंडक्टर की नौकरी करते थे। यहां तक कि, उन्होंने कुली का भी काम किया है।

रजनीकांत