सलमान खान, सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत इन 7 सितारों का कभी टीचर पर आया था दिल

Source:@sidmalhotra/Insta

Mar 26, 2023Vivek Yadav

Source:@ranbir_kapoooor/Insta

सलमान खान से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा तक कई ऐसे सितारें हैं जिनका कभी दिल अपनी टीचर के लिए ही धक-धक करने लगा था।

Source:@sidmalhotra/Insta

सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा का दिल अपनी टीचर पर तब आया था जब वो 9वीं क्लास में थे।

Source:@ayushmannk/Insta

आयुष्मान खुराना

एक रिपोर्ट की माने तो, आयुष्मान खुराना अपनी मैच टीचर से वन साइड लव कर बैठे थे।

Source:@beingsalmankhan/Insta

समलान खान

एक रिपोर्ट की माने तो सलमान खान अपनी टीचर के साथ खूब फ्लर्ट करते थे।

Source:@ranbir_kapoooor/Insta

रणबीर कपूर

रणबीर कपूर दूसरी कक्षा में ही अपनी टीचर को दिल दे बैठे थे।

Source:@thejohnabraham/Insta

जॉन अब्राहम

इसमें जॉन अब्राहम भी पीछे नहीं है। वो भी अपनी टीचर को पसंद करते थे।

Source:@krushna30/Insta

कृष्णा अभिषेक

कृष्णा अभिषेक को 12वीं क्लास में मैथ की ट्यूशन टीचर से प्यार हो गया था।

Source:@varundvn/Insta

वरुण धवन

एक्टर वरुण धवन अपनी एक्टिंग टीचर को ही दिल दे बेठे थे।