Source: kaira_hina_khan_big_fan/insta
Source: iamshaileshlodha/insta
दमदार एक्टर शैलेश लोढ़ा सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के लिए जाने जाते हैं। 14 साल बाद शैलेश लोढ़ा सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा को छोड़ने वाले हैं। शैलेश के इस निर्णय ने फैंस को निराश कर दिया है।
Source: khan_mohsinkhan/insta
लोकप्रिय टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहसिन खान ने 4 साल तक कार्तिक का किरदार निभाया था और फिर टीआरपी गिरते ही मोहसिन खान ने शो को अलविदा बोल दिया था।
Source: shivangijoshi18/insta
मोहसिन खान के शो छोड़ने के बाद सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की लीड एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने भी शो को अलविदा कह दिया था।
Source: dheerajdhoopar/insta
एक्टर धीरज धूपर ने 5 साल तक सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ का हिस्सा रहे और फिर शो को छोड़ दिया।
Source: itssriti/insta
टीवी एक्ट्रेस सृति झा भी हिट सीरियल ‘कुमकिम भाग्य’ को छोड़ चुकी हैं। इस शो में सृति ने 8 साल तक प्रज्ञा का किरदार निभाया था।
Source: iamshaileshlodha/insta
हिना खान को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं पर उन्हें ये पहचान टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली थी जिसे उन्होंने लगातार 8 साल काम करने के बाद छोड़ दिया था।
Source: dishawakaniofficial/insta
सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सबसे लोकप्रिय अदाकारा दिशा वकानी टीवी की दुनिया से गायब हो चुकी हैं। दिशा वकानी ने मां बनने के बाद ही शो को छोड़ दिया था।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें