Apr 04, 2023Vivek Yadav

Source:@saraalikhan95/Insta

कभी ड्रेस तो कभी वजन के लिए ट्रोल हुए ये 7 स्टार किड्स

Source:@janhvikapoor/Insta

सोशल मीडिया पर सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं बल्कि उनके बच्चे भी ट्रोल होते रहते हैं। किसी को पहनावे की वजह से तो कोई अपने बढ़े हुए वजन के चलते ट्रोल हुआ।

Source:@saraalikhan95/Insta

सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। उन्हें कभी ड्रेस को लेकर तो कभी मंदिरों में दर्शन के लिए ट्रोल किया गया है। हाल ही में वो हिमाचल के बिजली महादेव मंदिर गई थीं, जिसके लिए उन्हें काफी ट्रोल किया गया था।

सारा अली खान

Source:@janhvikapoor/Insta

बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी एक्ट्रेस जहान्वी कपूर को कभी ड्रेस तो कभी मेकअप के लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है।

जहान्वी कपूर

Source:@khushi05k/Insta

बहन जहान्वी कपूर की तरह खुशी कपूर भी अपने पहनावे को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं। खुशी कपूर पिछले साल एक पार्टी में ड्रिंक्स करने के चलते भी ट्रोल हो चुकी हैं।

खुशी कपूर

Source:@aaravbhatia_official/Insta

अक्षय कुमार के बेटे आरव कुमार कभी हेयर स्टाइल तो कभी चलने के स्टाइल को लेकर ट्रोल हो चुके हैं। उन्हें कई बार बढ़े हुए वजन को लेकर भी ट्रोल किया जा चुका है।

आरव कुमार

Source:@nysadevganx/Insta

अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन कई बार अपने कपड़ों की वजह से ट्रोल हो चुकी हैं। एक बार न्यासा को हिंदी बोलने पर जमकर ट्रोल किया गया था। इस दौरान वो बीच-बीच में अटकती हुई नजर आईं थीं।

न्यासा देवगन

Source:@suhanakhan2/Insta

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अपने शॉर्ट ड्रेस के चलते कई बार ट्रोल हो चुकी हैं।

सुहाना खान

Source:@khan.ira/Insta

आमिर खान की बेटी इरा खान अपने जन्मदिन पर बिकिनी पहन कर केक काटती हुई नजर आई थीं। जिसके बाद वो जमकर ट्रोल हुईं।

इरा खान