Apr 10, 2023Vivek Yadav

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

इस खास दिन रिलीज हो रही हैं Samantha की शाकुंतलम समेत ये 7 साउथ फिल्में

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

तमिल लोगों के लिए 14 अप्रैल काफी खास दिन होता है। यह तमिल सौर कैलेंडर का पहला महीना माना जाता है। इस मौके पर साउथ सिनेमा में धमाल मचने वाला है। समांथा से लेकर कई स्टार एक्टरों की फिल्में इस दिन रिलीज हो रही हैं।

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

सामंथा रुथ प्रभु स्टारर फिल्म 'शाकुंतलम' पहले फरवरी में रिलीज हो रही थी लेकिन अब ये 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। ये फिल्म कालिदास के लोकप्रिय नाटक 'अभिज्ञान शाकुंतलम' पर आधारित है। फिल्म में देव मोहन 'दुष्यंत' की भूमिका निभा रहे हैं।

शाकुंतलम

Source:@offl_Lawrence

राघव लॉरेंस स्टारर फिल्म 'रुद्रन' 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। राघव लॉरेंस 4 साल बाद 'रुद्रन' से स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर इन दिनों काफी चर्चा में है।

रुद्रन

Source:@arulnithi_tamilarasu/Insta

2022 में तीन सुपरहिट फिल्में देने वाले स्टार एक्टर अरुलनिथि की 'थिरुविं कुरल' 2023 की पहली फिल्म है। 14 अप्रैल को रिलीज हो रही ये एक थ्रिलर फिल्म है।

थिरुविं कुरल

Source:@aishwaryarajessh/Insta

एसजी चार्ल्स द्वारा निर्देशित 'सोप्पना सुंदरी' में ऐश्वर्या राजेश मुख्य भूमिका में हैं। कॉमेडी से भरपूर ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

सोप्पना सुंदरी

Source:@vijayantony/Insta

विजय एंटनी स्टारर फिल्म 'तमिलारासन' का रिलीज डेट कई बार बदल चुका है। फाइनली अब ये फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ये फिल्म एक मिडिल क्लास आदमी के जीवन पर आधारित है।

तमिलारासन

Source:@yogibabu.official_/Insta

साउथ के मशहूर कॉमेडियन योगी बाबू की फिल्म 'यानी मुगाथन' भी सिनेमाघरों में 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

यानी मुगाथन

Source:@mahendranactorofficial/Insta

साउथ सिनेमा के मशहूर एक्टर 'मास्टर महेंद्रन' ने 100 से अधिक फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया है। उनकी अगली फिल्म 'रिपुपबरी' भी 'तमिल नव वर्ष' के मौके पर रिलीज हो रही है।

रिपुपबरी