‘ड्रामेबाज जज’ के टैग से नवाजे जा चुके हैं आपके ये 7 पसंदीदा जजेस

Feb 21, 2023Priya Sinha

Source: nehakakkar_fanforever /insra

सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ की जज हैं नेहा कक्कड़ जिन्हें लोग ‘ड्रामेबाज जज’ भी कहकर पुकारते हैं और सोशल मीडिया पर जमकर मजाक भी उड़ाते हैं।

Source: nehakakkar_fanforever /insra

नेहा कक्कड़

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बतौर जज जिस तरह कमेंट करती हैं, उसको लेकर उन्हें कई बार ट्रोल्स का सामना करना पड़ा है।

Source: theshilpashetty/insta

शिल्पा शेट्टी

अपनी दमदार हसी से लोगों का मनोरंजन करने वाली जज अर्चना पूरन सिंह को भी लोगों ने खूब ट्रोल किया है।

Source: archanapuransingh/insta

अर्चना पूरन सिंह

म्यूजिक डायरेक्टर एंड सिंगर हिमेश रेशमिया भी ‘इंडियन आइडल’ में जज की भूमिका निभाते हैं। इनका जय माता दी... लेट्स रॉक... बोलने के स्टाइल को लेकर दर्शक खूब मजाक उड़ाते हैं।

Source: realhimesh/insta

हिमेश रेशमिया

‘रोडीज’ शो के जज रघु राम का जजिंग स्टाइल काफी हटकर है जिसे देखकर लोग अक्सर अपना सिर पकड़ लेते हैं।

Source: instaraghu/insta

रघु राम

‘इंडिया गॉट टैलेंट’ की जज किरण खेर कभी-कभी ओवर एक्टिंग करती दिख जाती है जो लोग हजम नहीं कर पाते हैं।

Source: somethingauteofficial/insta

किरण खेर

मिथुन चक्रवर्ती भी ‘डांस इंडिया डांस’ में जज के तौर पर नजर आ चुके हैं। इन्हें भी लोग ड्रामेबाज जज कहकर बुलाते हैं।

Source: Indian_films_with_ssil/insta

मिथुन चक्रवर्ती