Apr 05, 2023Vivek Yadav

Source:@rashmika_mandanna/Insta

रोमांस से भरपूर है साउथ एक्ट्रेस Rashmika Mandanna की ये 7 फिल्में

रश्मिका मंदाना आज अपना 27वां जन्मदिन मना रही हैं। ऐसे में जानते हैं एक्ट्रेस की उन 7 रोमांटिक फिल्मों के बारे में जिसमें उन्होंने दमदार एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लिया।

स्टूडेंट लाइफ पर बनी फिल्म 'किरिक पार्टी' रोमांस से भरपूर है। रश्मिका मंदाना की ये पहली ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

किरिक पार्टी

सिर्फ 5 करोड़ में बनी रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'गीता गोविंदम' ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 132 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वजह थी फिल्म में रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा की केमिस्ट्री।

गीता गोविंदम

साल 2018 में आई फिल्म 'चालो' में रश्मिका मंदाना के किरदार को खूब पसंद किया गया था। प्रेमिका की भूमिका में एक्ट्रेस ने जबरदस्त अदाकारी की थी। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म हिट साबित हुई थी।

चालो

रश्मिका मंदाना की रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में ये मूवी भी शामिल है। फिल्म परदे पर ज्यादा तो नहीं चली लेकिन, रश्मिका मंदाना के किरदार ने लोगों का दिल जीत लिया था।

डियर कॉमरेड

रश्मिका ने जिस भी फिल्म में काम किया हर में उन्होंने अपनी अदाकारी में कोई कमी नहीं छोड़ी। फिल्म 'भीष्मा' में न सिर्फ रोमांस बल्कि रश्मिका की कॉमेडी भी लोगों को खूब पसंद आई।

भीष्मा

रश्मिका मंदाना की रोमांटिक फिल्म में की लिस्ट में 'सिरलेरु नीकेवरु' भी शामिल है। इसमें रश्मिका और महेश बाबू की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया।

सिरलेरु नीकेवरु

पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना का रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस ने खूब पसंद किया।

पुष्पा