May 03, 2023Priya Sinha

Source: akki_fanslove/insta

जबरदस्त स्टार कास्ट पर फिर भी दर्शकों को नहीं लुभा पाई ये 7 फिल्में

Source: srk_fan_world/insta

फिल्म ‘जीरो’ में शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ जैसी जबरदस्त स्टार कास्ट होने के बावजूद ये फिल्म दर्शकों को नहीं पसंद आई और ये मूवी फ्लॉप साबित हुई।

जीरो

Source: salman_fan_lover/insta

सलमान खान, अनिल कपूर, जैकलिन फर्नांडीस, डेजी शाह जैसी जबरदस्त स्टार कास्ट से सजी फिल्म ‘रेस 3’ भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।

रेस 3

Source: aliaabhatt/insta

वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘कलंक’ भी दर्शकों को लुभाने में कामयाब नहीं हो पाई।

कलंक

Source: katrinakaif/insta

फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में एक से बढ़कर एक स्टार आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ ने काम किया था पर ये फिल्म बुरी तरह पिट गई थी।

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

Source: tashan_memory/insta

करीना कपूर, सैफ अलि खान और अक्षय कुमार की फिल्म ‘टशन’ भी लोगों का दिल नहीं जीत सकी और फ्लॉप हो गई।

टशन

Source: tarasutaria/insta

फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी पर इसके सीक्वल ने लोगों को निराश किया और ये मूवी पिट गई।

स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

Source: akshaykumar/insta

हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।

सेल्फी