May 02, 2023Vivek Yadav
Source:@aslisona/Insta
मई में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचने वाला है। दरअसल, OTT प्लेटफॉर्म पर रणबीर कपूर से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक की फिल्में रिलीज हो रही हैं। आइए डालते हैं एक नजर:
Source:@aslisona/Insta
तू झूठी मैं मक्कार- 3 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो रही है।
Source:@ranbir_kapoooor/Insta
सास, बहू और फ्लेमिंगो- 5 मई को हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
Source:@talwarisha/Insta
दहाड़- 12 मई से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
Source:@aslisona/Insta
विक्रम वेधा- ये एक्शन-थ्रिलर फिल्म 8 मई से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हो रही है।
Source:@hrithikroshan/Insta
फुबार- 25 मई नेटफ्लिक्स
Source:Still From Film
द मदर- ये फिल्म 12 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Source:@nikicaro/Insta
Xo किट्टी- 18 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।
Source:@annacathcart/Insta
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें