Mar 27, 2023Vivek Yadav

OTT प्लेटफॉर्म पर मार्च के लास्ट वीक में रिलीज हो रही हैं ये 7 फिल्में

Source:@vikrantmassey/Insta

मार्च के लास्ट वीक में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसमें गैसलाइट से लेकर शहजादा तक शामिल है।

Source:@vikrantmassey/Insta

Source:@vikrantmassey/Insta

विक्रांत मैसी की 'गैसलाइट' 31 मार्च को डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।

गैसलाइट

Source:@kartikaaryan/Insta

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' 1 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।

शहजादा

Source:@mrgarelick/Insta

31 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

मडर मिस्ट्री 2

Source:@mattsato/Insta

इसका दूसरा सीजन 31 मार्च को डिज़्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो रहा है।

Doogie Kameāloha, M.D.

Source:@whosunilgrover/Insta

सुनील ग्रोवर की ये फिल्म 31 मार्च को ZEE5 पर रिलीज हो रही है।

यूनाइटेड कच्छे

Source:@copycatkillernetflix/Insta

ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 31 मार्च को रिलीज होगी।

कॉपीकैट किलर

Source:@alayaf/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिल्म 31 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

ऑलमोस्ट प्यार विथ डीजे मोहम्बत

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें