Mar 30, 2023Author

Source:@amitabhbachchan/Insta

किसी का भाई किसी की जान, शाकुंतलम समेत ये 7 फिल्में और वेब सीरीज अप्रैल में हो रही हैं रिलीज

Source:@amitabhbachchan/Insta

अप्रैल में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इसमें सलमान खान की फिल्म किसा का भाई किसी का जान से लेकर शाकुंतलम तक शामिल है।

Source:@mrunalthakur/Insta

आदित्य रॉय कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म 'गुमराह' 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

गुमराह

Source:@aditiraohydari/Insta

विक्रमादित्य मोटवानी की नई सीरीज 'जुबली' में अदिति राव हैदरी, अपारशक्ति खुराना संग कई अभिनेता नजर आने वाले हैं। ये सीरीज 7 अप्रैल को अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे।

जुबली

Source:@gauthamramkarthik/Insta

पीरियड ड्रामा फिल्म 'अगस्त 16 1947' सिनेमाघरों में 7 अप्रैल को रिलीज हो रही है।

अगस्त 16 1947

Source:@samantharuthprabhuoffl/Insta

राजा दुष्यंत और शकुंतला की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म 'शाकुंतलम' 14 अप्रैल को रिलीज हो रही है। इसमें साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु मुख्य भूमिका में हैं।

शाकुंतलम

Source:@beingsalmankhan/Insta

सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को रिलीज होगी।

किसी का भाई किसी की जान

Source:@aishwaryaraibachchan_arb/Insta

मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन 2' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें ऐश्वर्या राय और चियान विक्रम अहम भूमिका में हैं।

पोन्नियिन सेलवन 2

Source:@raviteja_2628/Insta

साउथ सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म 'रावणासुर' एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी है। ये फिल्म 7 अप्रैल को रिलीज होगी।

रावणासुर

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें