OTT शोज के लिए बोल्ड हुईं टीवी की ये 7 संस्कारी बहुएं 

Source: tridhac/insta

Source: shweta.tiwari/insta

श्वेता तिवारी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की छवि एक संस्कारी बहू और मां की थी पर ऑल्ट बालाजी की सीरीज 'हम तुम एंड देम' में श्वेता का बोल्ड रूप फैंस को देखने को मिला जो वाकई हैरान कर देने वाला था।

Source: realhinakhan/insta

हिना खान

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की संस्कारी बहू अक्षरा यानी हिना खान ने फिल्म 'हैक्ड' से बड़े पर्दे पर कदम रखा था, जिसमें उन्होंने अपने बोल्ड सीन्स से लोगों को चौंकाकर रख दिया था।

Source: niasharma90/insta

निया शर्मा

टीवी शो 'एक हजारों में मेरी बहना' फेम एक्ट्रेस निया शर्मा का ओटीटी शो 'ट्विस्टेड' और 'जमाई राजा 2.0' में एक अलग ही हॉट एंड बोल्ड अवतार देखने को मिला।

Source: iamsanjeeda/insta

त्रिधा चौधरी

टीवी शो 'दहलीज' में एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी का बेहद संस्कारी रूप देखने को मिला था पर ओटीटी की वेबसीरीज 'आश्रम' में एक्ट्रेस ने बॉबी देओल संग कई बोल्ड सींस किये थे।

Source: iamsanjeeda/insta

संजीदा शेख

टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख ने हमेशा अपने किरदारों से लोगों का दिल जीता है पर ओटीटी शो 'तैश' और 'गहराइयां' में एक्ट्रेस का अलग ही बोल्ड अंदाज देखने को मिला था, जिसे देख फैंस हैरान हो गए थे।

Source: iridhidogra/insta

रिद्धी डोगरा

टीवी एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा अपनी एक वेबसीरीज में फीमेल को-स्टार मोना सिंह के साथ इंटीमेट सीन करती नजर आ चुकी हैं। उस शो में एक्ट्रेस ने लेस्बियन का किरदार निभाया था।

Source:  shamasikander/insta

शमा सिकंदर

'बालवीर' एक्ट्रेस शमा सिकंदर विक्रम भट्ट की सीरीज माया में नजर आई थीं, जो कि '50 शेड्स ऑफ ग्रे' पर आधारित थी। इस सीरीज में एक्ट्रेस ने कई बोल्ड सीन्स दिए हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें