May 31, 2023Vivek Yadav

Source:@mira.kapoor/Insta

बॉलीवुड के इन 7 सुपरस्टार्स ने पैरेंट्स की पसंद को ही बनाया पार्टनर

Source:Madhuri Dixit - Nene/FB

बॉलीवुड के कई सितारें ऐसे हैं जिन्होंने अपने पैरेंट्स की पसंद से शादी की। आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन से कलाकार शामिल हैं।

Source:Madhuri Dixit - Nene/FB

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और डॉ श्रीराम नेने की अरेंज मैरिज हुई है। एक्ट्रेस के भाई अजीत दीक्षित ने नेने से मिलवाया था।

माधुरी दीक्षित- डॉ श्रीराम नेने

Source:@mira.kapoor/Insta

मीरा राजपूत को शाहिद कूपर के पिता पंकज कपूर ने पसंद किया था। दरअसल, पंकज कपूर और मीरा राजपूत के पिता दोनों राधा स्वामी सत्संग से जुड़े हुए थे जहां इस रिश्ते की बतचीत शुरू हुई थी।

शाहिद कपूर- मीरा राजपूत

Source:Vivek Anand Oberoi/FB

विवेक ओबेरॉय और प्रियंका अल्वा का अरेंज मैरिज हुआ है। ये शादी विवेक ओबेरॉय के पिता श्रेय सुरेश के पसंद से हुई।

विवेक ओबेरॉय-प्रियंका अल्वा

Source:Neil Nitin Mukesh/FB

नील नितिन मुकेश रुक्मिणी से उनके माता-पिता के जरिए मिले थे।

नील नितिन मुकेश- रुक्मिणी

Source:Ankita Bhargava/FB

करन पटेल ने अंकिता भार्गव से शादी उनके पिता के कहने पर की थी। दरअसल, टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में अंकिता के पिता और करन साथ कम करते थे जहां उनके रिश्ते की बात शुरू हुई थी।

करन पटेल-अंकिता भार्गव

Source:@rakesh_roshan9/Insta

पिंकी के पिता, डायरेक्टर जे. ओम प्रकाश ने राकेश रोशन को पसंद किया था।

राकेश रोशन- पिंकी

Source:Govinda/FB

गोविंदा और सुनीता अहूजा ने भी घरवालों के पसंद से शादी की है। गोविंदा की मां और सुनीता की मां शुरू से ही दोनों के रिश्ते को लेकर राजी थीं।

गोविंदा- सुनीता अहूजा