Apr 20, 2023Vivek Yadav

Source:@kareenakapoorkhan/Insta

रणबीर कपूर समेत इन 7 बॉलीवुड सितारों का है सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट

Source:@shehnaazgill/Insta

बॉलीवुड के कई सितारें ऐसे हैं जिनका सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट है। रणबीर कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक फेक अकाउंट के जरिए फैंस से बात करती हैं।

Source:@ranbir_kapoooor/Insta

रणबीर कपूर का सोशल मीडिया पर अब तक कोई ऑफिशियल अकाउंट नहीं है। लेकिन, अभिनेता कई बार ये बता चुके हैं कि वो सोशल मीडिया पर हैं लेकिन किसी अन्य नाम से।

रणबीर कपूर

Source:@shehnaazgill/Insta

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो,'किसी की भाई किसी की जान' एक्ट्रेस शहनाज गिल भी फेक अकाउंट का इस्तेमाल करती हैं। दरअसल, हाल ही में एक वीडिया सामने आया था जिसमें वो इंस्टाग्राम पर एक अन्य अकाउंट इस्तेमाल करते नजर आई थीं।

शहनाज गिल

Source:@janhvikapoor/Insta

करण जौहर के शो में जहान्वी कपूर खुलासा कर चुकी हैं कि वो इंस्टाग्राम पर 'भोली सी सूरत' नाम से फेक अकाउंट इस्तेमाल करती हैं।

जहान्वी कपूर

Source:@kareenakapoorkhan/Insta

करीना कपूर खान को बी-टाउन का गॉसिप क्वीन कहा जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो करीना भी फेक अकाउंट का इस्तेमाल करती हैं।

करीना कपूर खान

Source:@aliaabhatt/Insta

आलिया भट्ट का भी कथित तौर पर सोशल मीडिया पर एक फेक अकाउंट है। एक्ट्रेस फैंस से इस अकाउंट के जरिए बात करती हैं।

आलिया भट्ट

Source:@karanjohar/Insta

बॉलीवुड के गॉसिप किंग कहे जाने वाले करण जौहर को लेकर कहा जाता है कि सोशल मीडिया पर उनके कई फेक अकाउंट हैं।

करण जौहर

Source:@katrinakaif/Insta

कैटरीना कैफ को लेकर भी कहा जाता है कि, एक्ट्रेस फेक अकाउंट के जरिए फैंस से बात करती हैं।

कैटरीना कैफ