Apr 20, 2023Vivek Yadav
Source:@kareenakapoorkhan/Insta
Source:@shehnaazgill/Insta
बॉलीवुड के कई सितारें ऐसे हैं जिनका सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट है। रणबीर कपूर से लेकर आलिया भट्ट तक फेक अकाउंट के जरिए फैंस से बात करती हैं।
Source:@ranbir_kapoooor/Insta
रणबीर कपूर का सोशल मीडिया पर अब तक कोई ऑफिशियल अकाउंट नहीं है। लेकिन, अभिनेता कई बार ये बता चुके हैं कि वो सोशल मीडिया पर हैं लेकिन किसी अन्य नाम से।
Source:@shehnaazgill/Insta
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो,'किसी की भाई किसी की जान' एक्ट्रेस शहनाज गिल भी फेक अकाउंट का इस्तेमाल करती हैं। दरअसल, हाल ही में एक वीडिया सामने आया था जिसमें वो इंस्टाग्राम पर एक अन्य अकाउंट इस्तेमाल करते नजर आई थीं।
Source:@janhvikapoor/Insta
करण जौहर के शो में जहान्वी कपूर खुलासा कर चुकी हैं कि वो इंस्टाग्राम पर 'भोली सी सूरत' नाम से फेक अकाउंट इस्तेमाल करती हैं।
Source:@kareenakapoorkhan/Insta
करीना कपूर खान को बी-टाउन का गॉसिप क्वीन कहा जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो करीना भी फेक अकाउंट का इस्तेमाल करती हैं।
Source:@aliaabhatt/Insta
आलिया भट्ट का भी कथित तौर पर सोशल मीडिया पर एक फेक अकाउंट है। एक्ट्रेस फैंस से इस अकाउंट के जरिए बात करती हैं।
Source:@karanjohar/Insta
बॉलीवुड के गॉसिप किंग कहे जाने वाले करण जौहर को लेकर कहा जाता है कि सोशल मीडिया पर उनके कई फेक अकाउंट हैं।
Source:@katrinakaif/Insta
कैटरीना कैफ को लेकर भी कहा जाता है कि, एक्ट्रेस फेक अकाउंट के जरिए फैंस से बात करती हैं।
अगली स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें