अमित साध, दीपिका पादुकोण सहित बॉलीवुड के ये 7 स्टार्स ने बना लिया था आत्महत्या का मन
Dec 24, 2022
Priya Sinha
अमित साध
सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'काय पो छे' में काम कर चुके अमित साध ने एक्टिंग को हमेशा के लिए छोड़ने का मन बना लिया था और अमित साध ने ये भी बताया कि वे 4 बार सुसाइड करने की कोशिश भी कर चुके हैं।
Source: theamitsadh/insta
दीपिका पादुकोण
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी एक बार डिप्रेशन में जा चुकी हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि डिप्रेशन के दौरान वे सुसाइडल हो गई थीं।
Source: deepikapadukone/insta
मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे। एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जब एनएसडी में एडमिशन नहीं हो पाया था तो वे काफी टूट गए थे और सुसाइड करने की कोशिश की थी।
Source: bajpayee.manoj/insta
मृणाल ठाकुर
मृणाल ठाकुर ने एक बार खुलासा किया था उन्होंने स्ट्रगल के दिनों में एक बार ट्रेन से कूदने का मन हुआ था।
Source: mrunalthakur/insta
इलियाना डिक्रूज
एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज ने भी खुलासा किया था उनकी बॉडी इश्यू के चलते सुसाइड करने के विचार आते थे।
Source: ileana_official/insta
अध्ययन सुमन
एक्टर शेखर सुमन के बेटे और एक्टर अध्ययन सुमन डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं और सुसाइड करने की कोशिश भी क चुके हैं।
Source: adhyayansuman/insta
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए बताया था उन्हें लगने लगा था कि वे अपने लक्ष्यों को कभी हासिल नहीं कर पाएंगे और इसके बाद से उनके मन में आत्महत्या का भी खयाल आने लगा था।