काफी वजनी थीं बॉलीवुड की ये 7 एक्ट्रेसेस, अब फिटनेस देख लोग करते हैं कॉपी

Mar 27, 2023Vivek Yadav

Source:@parineetichopra/Insta

Source:@parineetichopra/Insta

बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जो कभी मोटी हुआ करती थीं, लेकिन आज उनके फिटनेस को लोग कॉपी करते हैं।

Source:@aslisona/Insta

फिल्मों में एंट्री करने से पहले सोनाक्षी सिन्हा काफी मोटी थी। उन्होंने अपना 30 किलो वजन कम किया था।

सोनाक्षी सिन्हा

Source:@aliaabhatt/Insta

आलिया भट्ट ने फिल्मों में करियर शुरू करने से पहले सिर्फ 6 महीने में 20 किलो वजन कम किया था।

आलिया भट्ट

Source:@saraalikhan95/Insta

फिल्मों में आने से पहले सारा अली खान भी काफी मोटी थीं। उन्होंने 18 महीने में 40 किलो वजन कम किया था।

सारा अली खान

Source:@sonamkapoor/Insta

फैशन के मामले में टॉप पर रहने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर मां बनने के बाद भी काफी फिट एंड फाइन हैं। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले सोनम कपूर ने 35 किलो वजन कम किया था।

सोनम कपूर

Source:@zareenkhan/Insta

बॉलीवुड में डेब्यू से पहले जरीन खान ने 43 किलो वजन कम किया था।

जरीन खान

Source:@bhumipednekar/Insta

'दम लगा के हईशा' फिल्म में भूमी पेडनेकर काफी मोटी थीं। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस ने 27 किलो वजन कम किया था।

भूमी पेडनेकर

Source:@parineetichopra/Insta

परिणीति चोपड़ा भी इस लिस्ट में शामिल हैं। एक्ट्रेस ने 28 किलो वजन कम किया था।

परिणीति चोपड़ा