May 21, 2023Vivek Yadav

Source:@madhuridixitnene/Insta

बॉलीवुड की ये 7 एक्ट्रेस हैं क्लासिकल डांस में माहिर

बॉलीवुड की कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो क्लासिकल डांस में माहिर हैं। इसमें प्रियंका चोपड़ा से लेकर कृति सेनन तक का नाम शामिल है।

Source:Rani Mukerji/FB

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दिक्षित बॉलीवुड की बेस्ट कथक डांसर में से एक हैं।

Source:@madhuridixitnene/Insta

माधुरी दिक्षित

कृति सेनन के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं कि वो एक ट्रेंड कथक डांसर हैं। एक्ट्रेस ने 8 साल की ही उम्र में कथक सिखना शुरु कर दिया था।

Source:@kritisanon/Insta

कृति सेनन

रानी मुखर्जी को ओडिसी नृत्य शैली आती है। इसके साथ ही उन्होंने बेली डांस में भी ट्रेनिंग ली है।

Source:Rani Mukerji/FB

रानी मुखर्जी

हेमा मालिनी न सिर्फ भरतनाट्यम बल्कि मोहिनीअट्टम और कुचिपुड़ी में भी माहिर हैं।

Source:Dreamgirl Hema Malini/FB

हेमा मालिनी

इन दिनों हॉलीवुड में धमाल मचा रही बॉलीवुड की डेसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने कथक डांस सीखा है।

Source:@priyankachopra/Insta

प्रियांका चोपड़ा

तापसी पन्नू एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं। उन्होंने चौथी कक्षा में ही इस नृत्य की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी और कॉलेज-विश्वविद्यालय स्तर पर कई पुरस्कार भी जीते हैं।

Source:Taapsee Pannu/FB

तापसी पन्नू

ऐश्वर्या एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम डांसर हैं।

Source:@aishwaryaraibachchan_arb/Insta

ऐश्वर्या राय बच्चन

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें