Apr 16, 2023Vivek Yadav

Source:@beingsalmankhan/Insta

Salman Khan की ये 7 ब्लॉकबस्टर फिल्में भी ईद पर हुई थी रिलीज, बनी बड़ी ओपनर

Source:@beingsalmankhan/Insta

सलमान खान के लिए ईद बेहद ही खास है। उनकी कई फिल्मों ने इस खास मौके पर जबरदस्त कलेक्शन किया और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए। अब सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' भी ईद पर रिलीज हो रही है।

Source:@beingsalmankhan/Insta

प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित, सलमान खान की साल 2009 में आई फिल्म 'वांटेड की ओपनिंग 5.10 करोड़ रुपये रही। इसमें आयशा टाकिया भी थीं। ये फिल्म भी ईद पर रिलीज हुई थी।

वांटेड

Source:skfilmsofficial/Insta

ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की पहली 100 करोड़ रुपये की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दबंग' ने पहले दिन 14.50 करोड़ रुपये की कमाई कर बड़ी ओपनर फिल्म बनी थी। ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म से सोनाक्षी सिन्हा ने डेब्यू किया था।

दबंग

Source:skfilmsofficial/Insta

ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' अब तक की सबसे बड़ी ओपनरों में से एक थी, फिल्म ने  21.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

बॉडीगार्ड

Source:@beingsalmankhan/Insta

समलान खान की साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'एक था टाइगर' एक बड़ी ब्लॉकबस्टर थी। ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन ने 32.93 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

एक था टाइगर

Source:skfilmsofficial/Insta

सलमान खान के करियर की 'बजरंगी भाईजान' पहली ऐसी फिल्म थी जिसने 300 करोड़ रुपये की कमाई की। 2015 ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 27.25 करोड़ रुपये कमाए।

बजरंगी भाईजान

Source:skfilmsofficial/Insta

2016 की ईद पर रिलीज हुई अली अब्बास जफर की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'सुल्तान' ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये की कमाई की। सलमान खान के करियर की ये बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी।

सुल्तान

Source:skfilmsofficial/Insta

सलमान खान की 'भारत' अब तक की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। ईद के पहले ही दिन फिल्म ने 42.30 करोड़ रुपये की भारी कमाई की थी।

भारत