Apr 04, 2023Vivek Yadav

Source:@ReyStevenson2

बॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ चुके हैं ये 7 बड़े हॉलीवुड स्टार्स

Source:@jrntr/Insta

हॉलीवुड के कई ऐसे बड़े कलाकार हैं जो बॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसमें विल स्मिथ से लेकर सिलवेस्टर स्टैलोन तक का नाम शामिल है।

Source:@officialslystallone/Insta

हॉलीवुड के 'रैंबो' सिलवेस्टर स्टैलोन बॉलीवुड की फिल्म 'कमबख्त इश्क' में एक्शन करते हुए देखे गये थे।

सिलवेस्टर स्टैलोन

Source:@willsmith/Insta

हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ भी बॉलीवुड में काम कर चुके हैं। वो फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में नजर आए थे।

विल स्मिथ

Source:@rebeccaebreeds/Insta

हॉलीवुड एक्ट्रेस रेबेका ब्रीड्स मिल्खा सिंह की बायोपिक 'भाग मिल्खा भाग' में काम कर चुकी हैं। इस फिल्म में फरहान अख्तर लीड रोल में थे।

रेबेका ब्रीड्स

Source:@clivestanden/Insta

हॉलीवुड स्टार क्लाइन स्टैंडेन साल 2007 में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की आई फिल्म 'नमस्ते लंदन' में काम कर चुके हैं। इसमें उन्होंने 'चार्ली ब्राउन' का किरदार निभाया था।

क्लाइन स्टैंडेन

Source:@benkingsley.ig/Insta

हॉलीवुड एक्टर बेन किंग्सले ने हिंदी फिल्म 'तीन पत्ति' में काम किया है। इसले अलावा साल 1982 में रिचर्ड एटनबरो द्वारा निर्देशित फिल्म 'गांधी' में उन्होंने महात्मा गांधी का किरदार निभाया था। जिसमें उनकी अदाकारी को आज भी याद किया जाता है।

बेन किंग्सले

Source:@sarailana/Insta

हॉलीवुड एक्ट्रेस सारा थॉम्पसन ने फिल्म 'राजनीति' में काम किया है। इस फिल्म में एक्ट्रेस ने रणबीर कपूर की प्रेमिका का किरदार निभाया था।

सारा थॉम्पसन

Source:@oliviakmorris/Insta

फिल्म RRR में हॉलीवुड अभिनेता 'रे स्टीवेंसन' ने खलनायक का किरदार निभाया था। इस फिल्म में वो ब्रिटिश ऑफिसर की भूमिका में थे।

रे स्टीवेंसन