May 17, 2023Vivek Yadav

Source:@chitrangda/Insta

फिल्मों में आने से पहले ही शादी कर चुकी थीं ये 7 एक्ट्रेसेस

Source:@aditiraohydari/Insta

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिनकी शादी फिल्मों में डेब्यू करने से पहले ही हो चुकी थी। इसमें डिंपल कपाड़िया से लेकर चित्रांगदा सिंह तक नाम शामिल है।

Source:@chitrangda/Insta

चित्रांगदा सिंह ने 2001 में गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा से शादी की। इसके बाद उन्होंने 2005 में फिल्मों में डेब्यू किया।

चित्रांगदा सिंह

Source:@mallikasherawat/Insta

साल 1997 में मल्लिका शेरावत ने करण सिंह गिल से शादी की और इसके बाद उन्होंने 2002 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा।

मल्लिका शेरावत

Source:@mahieg/Insta

माही गिल ने साल 1992 में शादी की थी इसके बाद उन्होंने 2003 में फिल्मों में एंट्री की।

माही गिल

Source:@vidyamalavade/Insta

विद्या मालवडे ने 1997 में शादी की थी और 2003 में फिल्मों में डेब्यू किया।

विद्या मालवडे

Source:@aditiraohydari/Insta

साउथ एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी ने भी पहले शादी की और इसके बाद फिल्मों में डेब्यू किया। एक्ट्रेस ने 2002 में ही शादी कर ली थी और 2006 में फिल्मों में डेब्यू किया।

अदिती राव हैदरी

Source:@dimplekapadia__/Insta

अपनी पहली फिल्म 'बॉबी' रिलीज होने से पहले ही डिंपल कपाड़िया ने राजेश खन्ना से शादी कर ली थी।

डिंपल कपाड़िया

Source:@sunnyleone/Insta

बॉलीवुड में फिल्म 'जिस्म 2' से साल 2012 में डेब्यू करने वाली सनी लियोनी ने इससे पहले ही शादी कर ली थी।

सनी लियोनी

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें