सुपरहिट होने के बाद भी छोटे पर्दे से गायब हैं Rubina Dilaik, Nia Sharma सहित TV की ये 7 एक्ट्रेसेस

Mar 15, 2023Priya Sinha

Source: rubinadilaik/insta

‘नागिन’ और ‘जमाई राजा’ जैसी हिट सीरियल्स में नजर आ चुकी एक्ट्रेस निया शर्मा काफी लंबे समय से छोटे पर्दे से गायब हैं। निया ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि लंबे समय से उनके हाथ में काम नहीं है।

Source: niasharma90/insta

निया शर्मा

टीवी की ‘बॉस लेडी’ रुबीना दिलैक का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। रुबीना काफी लंबे समय से टीवी स्क्रीन से गायब हैं।

Source: rubinadilaik/insta

रुबीना दिलैक

एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी आखिरी बार बिग बॉस में नजर आई थीं। इन दिनों देवोलीना अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दे रही हैं।

Source: devoleena/insta

देवोलीना भट्टाचार्जी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने लंबे समय तक स्क्रीन पर राज किया है। लेकिन काफी समय से वे किसी सीरियल में नजर नहीं आई हैं।

Source: imrashamidesai

रश्मि देसाई

‘ये हैं मोहब्बतें’ फेम एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी भी काफी लंबे समय से किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं। फैंस उन्हें टीवी पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Source: divyankatripathidahiya/insta

दिव्यांका त्रिपाठी

काफी कम समय में बड़ा नाम कमाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस इन दिनों छोटे पर्दे से दूर हैं। एक्ट्रेस आखिरी बार 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3' में नजर आई थीं।

Source: iam_ejf/insta

एरिका फर्नांडीस

अंकिता लोखंडे ने टीवी के बाद बॉलीवुड में कदम रखा था लेकिन एक्ट्रेस को इस इंडस्ट्री में कुछ खास रिसपॉन्स नहीं मिला।

Source: lokhandeankita/insta

अंकिता लोखंडे