May 24, 2023Vivek Yadav

Source:@hegdepooja/Insta

बॉलीवुड में नहीं चला साउथ की इन 7 एक्ट्रेसेस का जादू

Source:@hegdepooja/Insta

साउथ की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो दक्षिण सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा हैं। लेकिन, बॉलीवुड में इन एक्ट्रेसेस को कुछ खास सफलता नहीं मिली।

Source:@hegdepooja/Insta

पूजा हेगड़े साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेसेस में से एक हैं। पूजा ने कई बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें अबतक सफलता नहीं मिल पाई।

पूजा हेगड़े

Source:@kajalaggarwalofficial/Insta

बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुकी साउथ स्टार काजल अग्रवाल को हिंदी सिनेमा में असल सफलता अबतक नहीं मिल पाई है।

काजल अग्रवाल

Source:@trishakrishnan/Insta

तृषा कृष्णन ने बॉलीवुड की फिल्म 'खट्टा मीठा' में काम किया है। इसके बाद एक्ट्रेस वापस साउथ की फिल्मों में लौट गईं।

तृषा कृष्णन

Source:@tamannaahspeaks/Insta

साउथ की सुपरस्टार एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने बॉलीवुड में भी किस्मत आजमाई लेकिन कुछ खास सफलता नहीं मिली।

तमन्ना भाटिया

Source:Jyothika Surya/FB

ज्योतिका ने डोली सजा के रखना के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, लेकिन बाद में दो-तीन ही फिल्मों में नजर आईं।

ज्योतिका

Source:@shrutzhaasan/Insta

श्रुति हासन भी बॉलीवुड में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं।

श्रुति हासन

Source:@shriya_saran1109/Insta

साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक श्रिया सरन बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं लेकिन, कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई। हालांकि, दृश्यम में उन्होंने अच्छी अदाकारी की थी।

श्रिया सरन

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें