Swara Bhasker सहित ये 7 एक्ट्रेसेस मुस्लिम से शादी करने पर हुईं ट्रोल्स का शिकार 

Feb 19, 2023Priya Sinha

Source: swarafans/insta

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने हाल ही में समाजवादी पार्टी के नेता फहाद अहमद के संग गुपचुप शादी करके सबको हैरान कर दिया है।

Source: swarafans/insta

स्वरा भास्कर

एक्टर सैफ अली खान की पत्नी और एक्ट्रेस करीना कपूर को आज भी लोग ट्रोल करते हैं। करीना को लेकर कुछ यूजर्स ने ये तक कह दिया था कि उन्होंने ये शादी सिर्फ पैसों के लिए की है।

Source: kareenakapoorkhan/insta

करीना कपूर खान

वहीं, एक्टर अली फजल से शादी करने के बाद एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा को भी लोगों ने जमकर ट्रोल किया था और खरी-खोटी भी सुनाई थी।

Source: thrichachadha/insta

ऋचा चड्ढा

मलाइका अरोड़ा का भले अब अरबाज खान के साथ तलाक हो गया है पर उन्हें भी शादी के बाद ट्रोल किया जाता था।

Source: malaikaaroraofficial/insta

मलाइका अरोड़ा

एक्टर फरहान अख्तर से शादी करने के बाद शिबानी दांडेकर को भी ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था।

Source: swarafans/insta

शिबानी दांडेकर

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से शादी की है और इसके लिए उन्हें आज भी लोग जमकर ट्रोल करते हैं।

Source: ms.dipika/insta

दीपिका कक्कड़

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी को भी अपने बॉयफ्रेंड शहनवाज शेख से शादी करने के बाद लोगों के ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था।

Source: devoleena/insta

देवोलीना भट्टाचार्जी

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें