Alia Bhatt, Kangana Ranaut सहित इन 7 एक्ट्रेसेस ने ‘बॉस लेडी’ बन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
Mar 07, 2023Priya Sinha
Source: aliaabhatt/insta
फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने दमदार अभिनय से लोगों को चौंका दिया था।
Source: aliaabhatt/insta
आलिया भट्ट
फिल्म ‘क्वीन’ में कंगना रनौत ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया था जो बिना किसी डर के अकेले हनीमून पर निकल जाती हैं।
Source: kanganaranaut/insta
कंगना रनौत
फिल्म ‘कहानी’ में विद्या बालन ने एक बहादुर महिला का किरदार निभाया था जिसे लोगों ने खूब सराहा था।
Source: balan.vidya/insta
विद्या बालन
फिल्म ‘मर्दानी 2’ में रानी मुखर्जी ने एक दबंग पलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था।
Source: ranimardanifan/insta
रानी मुखर्जी
फिल्म ‘दृश्यम’ में तब्बू ने एक ऐसी सशक्त महिला पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था, जो अपने बेटे की मौत की जांच में अपना जी-जान लगा देती हैं।
Source: drishyamfanlove/insta
तब्बू
फिल्म ‘मेरी कॉम’ में प्रियंका चोपड़ा ने एक बॉक्सर का रोल प्ले किया था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था।
Source: pc_marykom/insta
प्रियंका चोपड़ा
एक्ट्रेस श्रीदेवी ने फिल्म ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में एक घरेलू महिला का किरदार निभाया था जिसमें उन्हें अंग्रेजी बोलने नहीं आता और इसके कारण उनहें बेइज्जती का सामना करना पड़ता है।
Source: sridevi_fanlove/insta
श्रीदेवी