आलिया, दीपिका सहित इन 7 एक्ट्रेसेस ने किसी और के बॉयफ्रेंड से लगाया दिल

Feb 14, 2023Priya Sinha

Source: deepikapadukone/insta

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आज बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते हैं पर आलिया से पहले रणबीर ने कटरीना कैफ को कई सालों तक डेट किया था।

Source: aliaabhatt/insta

आलिया भट्ट

बॉलीवुड की ‘पठान गर्ल’ दीपिका पादुकोण ने रणवीर सिंह से शादी की है। पर क्या आप जानते हैं कि रणवीर का पहले नाम अनुष्का शर्मा से जुड़ा था।

Source: deepikapadukone/insta

दीपिका पादुकोण

एक्ट्रेस कटरीना कैफ से शादी करने से पहले विक्की कौशल हरलीन सेठी के बॉयफ्रेंड थे।

Source: katrinakaif/insta

कटरीना कैफ

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का नाम ईशान खट्टर से जुड़ चुका है। वहीं, अनन्या पहले ईशान का नाम एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर से जुड़ा था।

Source: ananyapanday/insta

अनन्या पांडे

एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत से तब जुड़ा था जब उनके अफेयर की खबर कृति सेनन से थी।

Source: saraalikhan95/insta

सारा अली खान

सुशांत सिंह राजपूत का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा था। वहीं, जब रिया और सुशांत के अफेयर की खबर सामने आई तब सारा और रिया के बीच दूरियां बढ़ गई थी।

Source: rhea_chakraborty/insta

रिया चक्रवर्ती

बोल्ड लुक्स की मलिका मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर एक दूसरे को काफी लंबे समय से डेट कर रहे हैं पर क्या आप जानते हैं कि अर्जुन पहले सलमान खान की बहन अर्पिता के बॉयफ्रेंड थे।

Source: malaikaaroraofficial/insta

मलाइका अरोड़ा