May 21, 2023Vivek Yadav

Source:@chitrangda/Insta

स्किन कलर के चलते रिजेक्ट हो चुकी हैं ये 7 एक्ट्रेस

बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को अपनी स्किन कलर के चलते फिल्मों से रिजेक्शन का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं इसमें कौन-कौन शामिल है।

Source:@radhikaofficial/Insta

चित्रांगदा सिंह कई बार खुलासा कर चुकी हैं कि, अपनी स्किन के रंग के चलते उन्हें कई मॉडलिंग असाइनमेंट गंवाने पड़े थे।

चित्रांगदा सिंह

Source:@chitrangda/Insta

हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से धमाल मचा रहीं प्रियंका चोपड़ा भी खुलासा कर चुकी हैं कि 'भूरी' त्वचा के चलते वो कई प्रोजेक्ट से रिजेक्ट हो चुकी हैं।

प्रियंका चोपड़ा

Source:@priyankachopra/Insta

हिना खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि, वो अपने रंग के चलते एक कश्मीरी महिला की भूमिका से रिजेक्ट कर दी गई थीं। जबकि, वो खुद एक कश्मीरी हैं।

हिना खान

Source:@realhinakhan/Insta

राधिका आप्टे भी खुलासा कर चुकी हैं कि उनकी त्वचा के चलते कई प्रोजेक्ट उनके हाथ से निकल गये थे।

राधिका आप्टे

Source:@radhikaofficial/Insta

इमली में इमली का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुई सुंबुल तकीर खान भी खुलासा कर चुकी हैं कि सांवली त्वचा के चलते उन्हें मेकर्स कई बार रिजेक्ट कर चुके हैं।

सुंबुल तकीर खान

Source:@sumbul_touqeer/Insta

टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी भी डार्क स्किन टोन की वजह से रिजेक्ट हो चुकी हैं। उनकी माने तो, उनके मुंह पर यह तक कह दिया जाता था कि, वो बहुत सांवली हैं और रोल के लिए फिट नहीं हैं।

प्रियंका चाहर चौधरी

Source:@priyankachaharchoudhary/Insta

नंदिका दास भी कई बार अपने सांवले रंग को लेकर रंगभेद का शिकार हो चुकी हैं। डार्क स्किन के चलते उनके हाथ से भी कई प्रोजेक्ट निकल चुके हैं।

नंदिता दास

Source:@nanditadasofficial/Insta