Apr 09, 2023Vivek Yadav

Source:@thenameisyash/Insta

रील नहीं रियल लाइफ में भी सुपरहीरों हैं साउथ के ये 7 एक्टर्स, किसी ने जंगल तो किसी ने गांव को लिया गोद

Source:@nagarjuna.akkinenifb/Insta

सउथ इंडस्ट्री के कई ऐसे अभिनेता हैं जो सिर्फ फिल्मी पर्दे पर ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी सुपरहीरों हैं। किसी ने जंगल तो किसी ने गांव को गोद लिया है।

Source:@thenameisyash/Insta

साउथ सुपरस्टार एक्टर यश साल 2017 में अपनी पत्नी राधिका के साथ मिलकर 'यश मार्ग फाउंडेशन' की शुरुआत की थी। संस्था का काम कर्नाटक के कोप्पल जिले में झीलों की सफाई और सूखा प्रभावित गांवों में पानी की समस्या को दूर करना है।

यश

Source:@nagarjuna.akkinenifb/Insta

साउथ मेगास्टार नागार्जुन ने एक जंगल को गोद लिया है। हैदराबाद के चेंगिचेरला वन क्षेत्र में स्थित ये जंगल 1080 एकड़ में फैला है। साथ ही वन क्षेत्र के लिए नागार्जुन मुख्यमंत्री हरिता निधि में 2 करोड रुपये दान दे चुके हैं।

नागार्जुन

Source:@alluarjunonline/Insta

अल्लू अर्जुन अपना जन्मदिन खास तरीके से मनाते हैं। इस दिन वो मानसिक रूप से बीमार बच्चों के बीच बिताते हैं। वो बच्चों की आर्थिक मदद के साथ ही जरूरतमंद बच्चों को ब्लड भी डोनेट करते हैं।

अल्लू अर्जुन

Source:@urstrulymahesh/Insta

महेश बाबू ने एक तेलंगाना और एक आंध्र प्रदेश में गांव को गोद लिया है। इसके साथ ही वो 'हील-ए-चाइल्ड' नाम की भी संस्था से जुड़े हैं। संस्था का काम उन बच्चों के जीवन को बचाने का है जिनका परिवार मेडिकल खर्ज उठाने में असमर्थ है।

महेश बाबू

Source:@actorsuriya/Insta

सूर्या की 'अगरम' नाम की एक संस्था है। जिसका उद्देश्य वंचित बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है।

सूर्या

Source:@rajinikanth/Insta

सामाजिक कार्यों में रजनीकांत हमेशा आगे रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, हर साल उनकी आय का आधा हिस्सा गरीबों के लिए दान में जाता है। इसके साथ ही वो कई चैरिटी फाउंडेशन से भी जुड़े हैं।

रजनीकांत

Source:@joinprakashraj/Insta

साउथ अभिनेता प्रकाश राज भी गरीबों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं। वो अपने 'प्रकाश राज फाउंडेशन' (PRF) के जरिए गरीबों की मदद करते हैं।

प्रकाश राज