Mar 26, 2023Priya Sinha

Source: kiaraaliaadvani/insta

Sidharth Malhotra, Ranbir Kapoor सहित ये 7 एक्टर्स अपनी पत्नी को बता चुके हैं ‘लकी चार्म’

Source: kiaraaliaadvani/insta

एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी कियारा आडवाणी को खुद के लिए लकी बताया है क्योंकि उन्हें शादी के बाद लगातार दो अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है।

सिद्धार्थ-कियारा

Source: aliaabhatt/insta

बॉलीवुड के ‘रॉकस्टार’ रणबीर कपूर ने आलिया भट्ट से साल 2022 में शादी की थी और अब ये दोनों एक बेटी के पैरेंट्स भी बन चुके हैं। रणबीर अपनी लाइफ में लव और चार्म लाने का पूरा क्रेडिट पत्नी आलिया को देते हैं।

रणबीर-आलिया

Source: deepikapadukone/insta

बॉलीवुड ‘हंक’ रणवीर सिंह अक्सर अपनी लाइफ में होने वाली हर अच्छी चीज के लिए पत्नी दीपिका पादुकोण को क्रेडिट देते हैं।

रणवीर-दीपिका

Source: katrinakaif/insta

एक्टर विक्की कौशल का मानना है कि उनकी पत्नी कटरीना कैफ उनकी असली आलोचक हैं और बिना नाराज हुए उनकी गलतियां बताती हैं।

विक्की-कटरीना

Source: kareenakapoorkhan/insta

बॉलीवुड के ‘नवाब’ सैफ अली खान ने अमृता सिंह को तलाक देने के बाद करीना कपूर के साथ की थी। सैफ ने एक बार ये कहा था कि करीना उनकी लाइफ में स्थिरता लाईं है।

सैफ-करीना

Source: anushkasharma/insta

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने हाल ही में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को उनके लिए किए गए त्याग के लिए धन्यवाद कहा था।

विराट-अनुष्का

Source: priyankachopra/insta

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति और हॉलीवुड सिंगर निक जोनस अपनी लाइफ में सक्सेस के लिए अपनी पत्नी प्रियंका को क्रेडिट देते नजर आते हैं।

निक-प्रियंका

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें