Mar 09, 2023Priya Sinha
Source: sumbul_touqeer/insta
सुंबुल तौकीर खान ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में बताया कि सांवली त्वचा के कारण मेकर्स उन्हें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कास्ट नहीं करते थे। और तो और उन्हें ये भी लगने लगा था कि वे कभी भी लीड एक्ट्रेस नहीं बन पाएंगी।
Source: sumbul_touqeer/insta
सुंबुल तौकीर खान
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने भी बताया था कि एक प्रोजेक्ट से उन्हें इसलिए हटा दिया गया था, क्योंकि वे सांवली थीं।
Source: realhinakhan/insta
हिना खान
बिग बॉस फेम एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने भी एक बार कहा था - "मुझे मुंह पर कह दिया जाता था कि तुम बहुत सांवली हो और रोल के लिए फिट नहीं हो।"
Source: priyankachaharchoudhary/insta
प्रियंका चाहर चौधरी
टीवी की मोस्ट बोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा ने सांवली त्वचा के लिए केवल रिजेक्शन ही नहीं झेले, बल्कि उन्हें लोगों के ताने भी सुनने को मिले।
Source: niasharma90/insta
निया शर्मा
एक्ट्रेस उल्का गुप्ता ने एक बार बताया था कि 'सात फेरे' में उन्हें डार्क स्किन टोन के लिए ही रोल मिला था। लेकिन बाद में लोगों ने उन्हें सांवली त्वचा के लिए रिजेक्ट करना शुरू कर दिया था।
Source: ulkagupta/insta
उल्का गुप्ता
'सात फेरे' एक्ट्रेस राजश्री ठाकुर ने भी बताया कि उन्हें डस्की स्किन की वजह से कई प्रोजेक्ट्स से बेदखल कर दिया जाता था।
Source: rajashree_thakur/insta
राजश्री ठाकुर