दलजीत कौर सहित इन 6 टीवी एक्ट्रेसेस को भी दूसरी शादी में मिला सच्चा प्यार

Mar 21, 2023Priya Sinha

Source: kaurdalljiet/insta

इन दिनों टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी दूसरी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।

Source: kaurdalljiet/insta

शादी के बाद दलजीत अपना हनीमून पीरियड एंजॉय कर रही हैं। यहां जानें ऐसी और एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्हें दूसरी शादी में मिला सच्चा प्यार –

Source: kaurdalljiet/insta

जल्द ही मां बनने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने दूसरी शादी की है और वे इस शादी में बेहद खुश हैं।

Source: ms.dipika/insta

दीपिका कक्कड़

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने शलभ दांग से दूसरी शादी रचाई है। बता दें काम्या की पहली शादी बंटी नेगी से हुई थी जो असफल रही।

Source: panjabikamya/insta

काम्या पंजाबी

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने पराग त्यागी से दूसरी की है और ये दोनों एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं।

Source: shefalijariwala/insta

शेफाली जरीवाला

एक्टर राम कपूर से शादी करने से पहले एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने मधुर श्रॉफ से शादी की थी। ये कहना गलत नहीं होगा कि गौतमी को दूसरी शादी में सच्चा प्यार मिला।

Source: gautamikapoor/insta

गौतमी कपूर

अपनी खूबसूरत सी स्माइल से सबका दिल जीत लेने वाली एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने पहली शादी विजय केनकरे संग की थी जो असफल रही और फिर उन्होंने दूसरी शादी आशुतोष राणा के साथ रचाई।

Source: renukash710/insta

रेणुका शहाणे