दलजीत कौर सहित इन 6 टीवी एक्ट्रेसेस को भी दूसरी शादी में मिला सच्चा प्यार
Mar 21, 2023Priya Sinha
Source: kaurdalljiet/insta
इन दिनों टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी दूसरी शादी को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं।
Source: kaurdalljiet/insta
शादी के बाद दलजीत अपना हनीमून पीरियड एंजॉय कर रही हैं। यहां जानें ऐसी और एक्ट्रेसेस के बारे में जिन्हें दूसरी शादी में मिला सच्चा प्यार –
Source: kaurdalljiet/insta
जल्द ही मां बनने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने दूसरी शादी की है और वे इस शादी में बेहद खुश हैं।
Source: ms.dipika/insta
दीपिका कक्कड़
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने शलभ दांग से दूसरी शादी रचाई है। बता दें काम्या की पहली शादी बंटी नेगी से हुई थी जो असफल रही।
Source: panjabikamya/insta
काम्या पंजाबी
एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला ने पराग त्यागी से दूसरी की है और ये दोनों एक हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहे हैं।
Source: shefalijariwala/insta
शेफाली जरीवाला
एक्टर राम कपूर से शादी करने से पहले एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने मधुर श्रॉफ से शादी की थी। ये कहना गलत नहीं होगा कि गौतमी को दूसरी शादी में सच्चा प्यार मिला।
Source: gautamikapoor/insta
गौतमी कपूर
अपनी खूबसूरत सी स्माइल से सबका दिल जीत लेने वाली एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने पहली शादी विजय केनकरे संग की थी जो असफल रही और फिर उन्होंने दूसरी शादी आशुतोष राणा के साथ रचाई।
Source: renukash710/insta
रेणुका शहाणे
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें