मां बनते ही टीवी इंडस्ट्री से इन 6 टॉप एक्ट्रेसेस ने लिया ब्रेक

Source: mahhivij/insta

Oct 13, 2022

Priya Sinha

Source: dishsawakaniofficial/insta

दिशा वाकनी

'तारक मेहता की उल्टा चश्मा' में 'दया भाभी' का दमदार किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस दिशा वाकनी मां बनने के बाद से ही छोटे पर्दे से दूर चल रही है।

Source: anitahassanandani/insta

अनिता हसनंदानी

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी 39 साल की उम्र में मां बनी थीं और मां बनने के बाद से ही वो ग्लैमर वर्ल्ड से दूर चल रही है।

Source: mahhivij/insta

माही विज

टीवी एक्ट्रेस माही विज को अक्सर अपनी बेटी तारा पर प्यार लुटाते देखा जाता है। मां बनने के बाद से ही वो छोटे पर्दे से दूर चल रही है।

Source: kanchikaul/insta

कांची कौल

टीवी एक्ट्रेस कांची कौल जब से मां बनी हैं तब से ही वे सिर्फ अपने बच्चे पर ध्यान दे रही है। हालांकि फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Source: ankzbhargava/insta

अंकिता भार्गव

टीवी एक्ट्रेस और एक्टर करण पटेल की वाइफ अंकिता भार्गव ने भी मां बनने के बाद टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है।

Source: additemalik/insta

अदिति मलिक

टीवी एक्ट्रेस अदिति मलिक भी इन दिनों मदरहुड को जमकर एंजॉय कर रही हैं। मां बनने के बाद से ही वे छोटे पर्दे से गायब हो गई हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

टीवी की पॉपुलर बहू दिव्यांका का हुआ पति से झगड़ा, फाइट का वीडियो वायरल