Source: mahhivij/insta
Oct 13, 2022
Priya Sinha
Source: dishsawakaniofficial/insta
'तारक मेहता की उल्टा चश्मा' में 'दया भाभी' का दमदार किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस दिशा वाकनी मां बनने के बाद से ही छोटे पर्दे से दूर चल रही है।
Source: anitahassanandani/insta
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी 39 साल की उम्र में मां बनी थीं और मां बनने के बाद से ही वो ग्लैमर वर्ल्ड से दूर चल रही है।
Source: mahhivij/insta
टीवी एक्ट्रेस माही विज को अक्सर अपनी बेटी तारा पर प्यार लुटाते देखा जाता है। मां बनने के बाद से ही वो छोटे पर्दे से दूर चल रही है।
Source: kanchikaul/insta
टीवी एक्ट्रेस कांची कौल जब से मां बनी हैं तब से ही वे सिर्फ अपने बच्चे पर ध्यान दे रही है। हालांकि फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Source: ankzbhargava/insta
टीवी एक्ट्रेस और एक्टर करण पटेल की वाइफ अंकिता भार्गव ने भी मां बनने के बाद टीवी इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है।
Source: additemalik/insta
टीवी एक्ट्रेस अदिति मलिक भी इन दिनों मदरहुड को जमकर एंजॉय कर रही हैं। मां बनने के बाद से ही वे छोटे पर्दे से गायब हो गई हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें