May 02, 2023Priya Sinha

Source: beingsalmankhan/insta

सलमान खान सहित इन 6 स्टार्स ने बॉक्स ऑफिस पर ‘भाई’ बनकर मचाया धमाल 

Source: beingsalmankhan/insta

बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने सुपरहिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में भाईजान का रोल बखूबी निभाया था और लोगों के मन में बस गए थे।

भाई जान

Source: sanjaydutt_munnabhai/insta

संजय दत्त ने फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ में मुन्ना भाका किरदार निभाया था जिसे लोग आज भी याद करते हैं।

मुन्ना भाई

Source: kgf_fanworls/insta

साउथ सुपरस्टार यश ने फिल्म ‘केजीएफ’ में रॉकी भाई का रोल बखूबी प्ले किया था।

रॉकी भाई

Source: herapheri_deewane/insta

फिल्म ‘हेरा फेरी’ में बाबू भैया का किरदार भला कौन भूल सकता है। इस रोल ने परेश रावल को फेमस बना दिया था।

बाबू भैया

Source: anilskapoor/insta

फिल्म ‘वेलकम’ में अनिल कपूर ने मजनू भाई का किरदार निभाकर लोगों को खूब हंसाया था।

मजनू भाई

Source: Social Media

फिल्म ‘बाशा’ में तलाइवा रजनीकांत का बाशा भाई का किरदार काफी दमदार था।

बाशा भाई