Pathaan शाहरुख खान सहित ये 6 सितारे तोड़ चुके हैं अपनी ‘नो किसिंग पॉलिसी’

Source: iamsrk/insta

Feb 02, 2023

Priya Sinha

बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान ने फिल्म ‘जब तक है जान’ के लिए अपनी ‘नो किसिंग पॉलिसी’ को तोड़ दिया है।

Source: iamsrk/insta

शाहरुख खान

फिल्म ‘शिवाय’ में एक्टर अजय देवगन ने जमकर इंटीमेट सीन दिए थे और साथ ही अपनी ‘नो किसिंग पॉलिसी’ को तोड़ दिया था।

Source: ajaydevgn/insta

अजय देवगन

फिल्म ‘प्लान ए प्लान बी’ में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को किस करके रितेश देशमुख ने अपनी ‘नो किसिंग पॉलिसी’ को तोड़ दिया था।

Source: riteishd/insta

रितेश देशमुख

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने फिल्म ‘धूम-2’में और ‘ऐ दिल है मुश्किल’में खूब किसिंग सीन दिए थे और इसी के साथ उन्होंने ‘नो किसिंग पॉलिसी’ तोड़ दिया था।

Source: aishwaryaraibachchan_arb/insta

ऐश्वर्या राय

एक्टर सैफ अली खान से शादी के बाद करीना ने फिल्मों में किसिंग सीन देने से मना कर दिया था लेकिन अर्जुन कपूर के साथ फिल्म ‘की एंड का’ में उन्होंने अपना ‘नो किसिंग पॉलिसी’ तोड़ डाला था।

Source: kareenakapoorkhan/insta

करीना कपूर

बॉलीवुड ‘हंक’ शाहिद कपूर ने अपनी फिल्म ‘कबीर सिंह’ में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को किस करके अपना ‘नो किसिंग पॉलिसी’ तोड़ दिया था।

Source: shahidkapoor/insta

शाहिद कपूर