आउटसाइडर नहीं हैं ये 6 फेमस स्टार्स, तगड़ा बॉलीवुड कनेक्शन है इन सबका

Mar 10, 2023Author

Source: kiaravickyfanclub/insta

एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और जूही चावला के अच्छे रिलेशन हैं। बता दें जूही चावला ने ही कियारा को बॉलीवुड में एंट्री कराने में मदद की थी।

Source: kiaraaliaadvani/insta

कियारा आडवाणी

एक्टर विक्की कौशल के पापा श्याम कौशल एक पॉपुलर स्टंट डायरेक्टर हैं और इनका कई बड़े स्टार्स से अच्छा कनेक्शन है।

Source: vickykaushal09/insta

विक्की कौशल

अनिल कपूर की पत्नी सुनीता कपूर की चचेरी बहन हैं एक्टर रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी।

Source: ranveersingh/insta

रणवीर सिंह

एक्टर अजय देवगन के पापा वीरू देवगन एक्शन कोरियोग्राफर थे जिन्होंने कई फिल्मों के लिए स्टंट डायरेक्ट किए हैं।

Source: ajaydevgn/insta

अजय देवगन

एक्ट्रेस यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्म के जाने माने निर्माता है।

Source: yamigautam/insta

यामी गौतम

एक्ट्रेस तारा सुतारिया की फैमिली का कनेक्शन जॉन अब्राहम की फैमिली के साथ गहरा है।

Source: tarasutaria/insta

तारा सुतारिया