Mar 23, 2023Priya Sinha

Source: ajaydevgn/insta

Bholaa स्टार अजय देवगन सहित इन 6 सितारों ने खुद डायरेक्ट की अपनी फिल्म

Source: ajaydevgn/insta

अजय देवगन जल्दी ही अपनी फिल्म ‘भोला’ के साथ बड़े पर्दे पर धमाल करते नजर आएंगे। इस फिल्म में अजय ने ना सिर्फ एक्ट किया है बल्कि इसे डायरेक्ट भी खुद ही किया है। यहां जानें ऐसे और सितारों के बारे में जिन्होंने खुद डायरेक्ट की अपनी फिल्म –

अजय देवगन

Source: kanganaranaut/insta

बॉलीवुड ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने फिल्म ‘मणिकर्णिका’में लीड रोल निभाया था और साथ ही इस फिल्म का निर्देशन भी खुद किया था।

कंगना रनौत

Source: aamirkhan_fanlove/insta

एक्टर आमिर खान ने भी अपनी फिल्म ‘तारे जमीं पर’का खुद ही निर्देशन किया था। साथ ही वो इस फिल्म में एक्ट करते भी दिखे थे।

आमिर खान

Source: iamsunnydeol/insta

‘गदर’ फेम एक्टर सनी देओल ने फिल्म ‘घायल वन्स अगेन’को खुद ही डायरेक्ट किया था और वो खुद ही इसमें लीड स्टार भी थे।

सनी देओल

Source: arbaazkhanofficial/insta

सलमान खान के भाई अरबाज खान ने उनकी फिल्म ‘दबंग 2’ को डायरेक्ट किया था और साथ ही वे खुद इस फिल्म में मक्खी का कैरेक्टर प्ले करते भी नजर आए थे।

अरबाज खान

Source: rishabshettyofficial/insta

सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ को ऋषभ शेट्टी ने डायरेक्ट किया था और साथ ही वे इस फिल्म के खुद हीरो भी थे। यही नहीं, इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग भी उन्होंने खुद की थी।

ऋषभ शेट्टी

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें