Akshay, Salman सहित इन 6 स्टार्स को बॉक्स ऑफिस पर है एक हिट फिल्म का इंतजार

Feb 28, 2023Priya Sinha

Source: akshaykumar/insta

बॉलीवुड ‘हंक’ रणवीर सिंह के लिए साल 2022 अच्छा नहीं रहा। रणवीर सिंह की कई फिल्में फ्लॉप रही। रणवीर को बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी के लिए एक हिट फिल्म की बहुत जरूरत है।

Source: ranveersingh/insta

रणवीर सिंह

आपको जानकर हैरानी होगी कि ‘गदर 2’ फेम एक्टर सनी देओल की लास्ट 10 से भी ज्यादा फिल्में फ्लॉप रही है। अब सनी देओल को एक हिट फिल्म की दरकार है।

Source: iamsunnydeol/insta

सनी देओल

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी, सम्राट पृथ्वीराज और रक्षाबंधन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। अब अक्षय कुमार को फिल्म ‘हेरा फेरी’ के अगले पार्ट से काफी उम्मीद है।

Source: akshaykumar/insta

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की लास्ट  फिल्म 'अंतिम' थी जो बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। अब उन्हें एक हिट फिल्म की जरूरत है जो शायद उनकी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' और 'किसी का भाई किसी की जान' से पूरी हो।

Source: beingsalmankhan/insta

सलमान खान

बॉलीवुड के ‘नवाब’ सैफ अली खान की साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म विक्रम वेधा बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। अब सैफ को एक हिट फिल्म की सख्त जरूरत है।

Source: saifalikhan_online/insta

सैफ अली खान

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को भी एक हिट फिल्म की जरूरत है। टाइगर की लास्ट फिल्म ‘हीरोपंती 2’ फ्लॉप रही थी।

Source: tigerjackieshroff/insta

टाइगर श्रॉफ