Apr 17, 2025

जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनीं ये 6 फिल्में देख खौल उठेगा हर हिंदुस्तानी का खून

Vivek Yadav

जलियांवाला बाग हत्याकांड

अंग्रेजी हुकूमत का क्रूर पुलिस ऑफिसर जनरल माइकल ओ डायर ने अमृतसर के जलियांवाला बाग में 13 अप्रैल 1919 में सैकड़ों भारतीयों पर अंधाधुंध गोलियां चलवाई थी जिसे इतिहास का सबसे दुखद दिन माना जाता है।

अक्षय कुमार निभाएंगे शंकरन नायर का किरदार

उस नरसंहार के खिलाफ अंग्रेजी सरकार से लड़ने वाले वकील शंकरन नायर का किरदार अक्षय कुमार फिल्म केसरी चैप्टर 2 में निभा रहे हैं। जो 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

पहले ही बन चुकी हैं फिल्में

इससे पहले भी जलियांवाला बाग हत्याकांड पर कई फिल्में बन चुकी हैं जिसमें डायर की क्रूरता देख हर हिंदुस्तानी का खून खौल उठेगा।

जलियांवाला बाग

साल 1977 में विनोद खन्ना और शबाना आजमी स्टारर फिल्म जलियांवाला बाग में नरसंहार दिखाया गया था जिसे देख हर किसी का खून खौल उठेगा।

गांधी (1982)

साल 1982 में रिचर्ड एटनबरो की ऑस्कर विनर फिल्म 'गांधी' राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बायोपिक थी। इस फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड का सीन था।

द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (2002)

द लीजेंड ऑफ भगत सिंह में भी जनरल माइकल ओ डायर की क्रूरता दिखाया गया है। फिल्म में जलियांवाला बाग हत्याकांड के सीन देख दर्शकों का आज भी खून खौल उठता है।

रंग दे बसंती (2006)

आमिर खान की साल 2006 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म रंग दे बसंती में भी जलियांवाला बाग हत्याकांड के कुछ सीन दिखाए गए हैं।

फिल्लौरी (2017)

दिलजीत दोसांझ और अनुष्का शर्मा की साल 2017 में फिल्लौरी फिल्म आई थी। इसमें भी जलियांवाला बाग हत्याकांड का दर्दनाक सीन दिखाया गया है।

सरदार उधम (2021)

विक्की कौशल अभिनीत यह फिल्म शहीद उधम सिंह के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने नरसंहार को अंजाम देने वाले क्रूर जनरल माइकल ओ डायर को गोली मार दी थी।

Kesari Chapter 2 में अक्षय कुमार का ये लुक देखा, अनन्या पांडे दे रहीं टक्कर