Source: aisharma812/insta
Source: aisharma812/insta
'गुम है किसी के प्यार में' पाखी का किरदार बिल्कुल भी पसंद नहीं किया जाता है। उनके नेगेटिव कैरेक्टर की वजह से काफी ट्रोल भी किया गया था।
Source: kishorishahhane/insta
'गुम है किसी के प्यार में' भवानी काकू के किरदार को भी बिल्कुल पसंद नहीं किया जाता है, क्योंकि वे जब देखो तब सई को डांटती रहती हैं और हमेशा पत्रलेखा का साथ दती हैं।
Source: snehabhawsarofficial/insta
'गुम है किसी के प्यार में' में करिश्मा चव्हाण का किरदार भी बड़ा मजेदार है पर फैंस उन्हें खास पसंद नहीं करते हैं क्योंकि वे हमेशा सई के लिए मुसीबत बनती है।
Source: sheetalmaulik/insta
सोनाली काकू भी 'गुम है किसी के प्यार में' के फैंस की आंखों में चुभने लगी हैं। वे भवानी काकू के साथ मिलकर हमेशा सई को खरी-खोटी सुनाती रहती हैं।
Source: mridulkumar_/insta
ओमी काका 'गुम है किसी के प्यार में' में सई को खास पसंद नहीं करते, साथ ही हमेशा उसकी बेज्जती भी करते रहते हैं। ऐसे में फैंस को उनसे भी चिढ़ है।
Source: siddharthbodkeofficial/insta
'गुम है किसी के प्यार में' के विलेन की लिस्ट में जगताप भी शामिल है, जिसने कई बार सई का जीना हराम कर दिया था। ऐसे में फैंस उसे भी देखना बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं।
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें