Mar 22, 2023Priya Sinha

Source: bajpayee.manoj/insta

Bihar Board के स्टूडेंट रह चुके हैं Manoj Bajpayee सहित ये 6 सेलेब्स

Source: bajpayee.manoj/insta

एक्टर मनोज बाजपेयी बिहार के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई बिहार बोर्ड स्कूल से की है।

मनोज बाजपेयी

Source: pankajtripathi/insta

एक्टर पंकज त्रिपाठी बिहार बोर्ड के स्टूडेंट रह चुके हैं। इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई पटना से की है।

पंकज त्रिपाठी

Source: sushantsinghrajput_fanclub/insta

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी स्कूलिंग पटना के बिहार बोर्ड स्कूल से की और फिर बाद में वे कॉलेज की पढ़ाई के लिए दिल्ली शिफ्ट हो गए थे।

सुशांत सिंह राजपूत

Source: lisapyeku/insta

एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपनी पढ़ाई पटना के बिहार बोर्ड स्कूल से की है।

शत्रुघ्न सिन्हा

Source: imsanjaimishra/insta

एक्टर संजय मिश्रा बिहार के दरभंगा रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी वहीं से की है।

संजय मिश्रा

Source: chaprazila19/insta

बिहार की लता मंगेशकर कही जाने वाली फेमस सिंगर शारदा सिन्हा ने भी अपनी पढ़ाई बिहार बोर्ड स्कूल से की है।

शारदा सिन्हा