भाग्यश्री सहित ये 6 सेलेब्स बाली उमर में बन चुकी हैं दुल्हन

Feb 21, 2023Priya Sinha

Source: bhagyashree.online/insta

सुपरहिट फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री ने 19 साल की उम्र में ही बिजनेसमैन हिमालय दासानी से शादी कर ली थी।

Source: bhagyashree.online/insta

भाग्यश्री

‘बॉबी गर्ल’ डिंपल कपाड़िया जब 16 साल की थी तभी उन्होंने सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी।

Source: bollywood.nostalgia/insta

डिंपल कपाड़िया

बॉलीवुड की चुलबुली और खूबसूरत अदाकारा दिव्या भारती ने महज 18 साल की उम्र में निर्माता साजिद नाडियाडवाला से शादी कर ली थी।

Source: divyabharti_queen/insta

दिव्या भारती

बॉलीवुड की दमदार सिंगर आशा भोसले ने 16 साल की उम्र में लता मंगेशकर के पर्सनल सेक्रेटरी के साथ शादी कर ली थी, हालांकि ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाई।

Source: asha.bhosle/insta

आशा भोसले

बॉलीवुड कोरियोग्राफर सरोज खान ने महज 13 साल की उम्र में शादी कर ली थी।

Source: saroj_khan_official/insta

सरोज खान

टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की शादी सिर्फ 15 साल की उम्र में हो गई थी।

Source: urvashidholakia/insta

उर्वशी ढोलकिया