Ajay Devgn सहित ये 6 सेलेब्स भी अपने बच्चों के ट्रोल होने पर देते हैं मुंहतोड़ जवाब
Mar 18, 2023Priya Sinha
Source: ajaydevgn/insta
बॉलीवुड के ‘सिंघम’ अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन आए दिन ट्रोल होती रहती हैं। ऐसे में अजय ने ट्रोल करने वालों को जमकर फटकार लगाई है।
Source: ajaydevgn/insta
अजय देवगन
करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर को भी कई बार ट्रोल किया गया है और जवाब में करीना ने भी जमकर उन लोगों की क्लास लगाई है।
Source: kareenakapoorkhan/insta
करीना कपूर
एक्ट्रेस अनुष्का अपनी बेटी वामिका का चेहरा नहीं दिखाना चाहती थी जिसको लेकर अनुष्का के साथ-साथ उनकी बेटी वामिका को भी ट्रोल किया गया।
Source: anushkasharma/insta
अनुष्का शर्मा
बेटी आराध्या बच्चन को ट्रोल करने वालों को अभिषेक बच्चन भी कभी नहीं छोड़ते हैं और मुंहतोड़ जवाब देते हैं।
Source: bachchan/insta
अभिषेक बच्चन
एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी अथिया भी ट्रोल का शिकार हो चुकी हैं और उनके बचाव में पापा सुनील ने ट्रोल करने वालों की क्लास लगा दी थी।
Source: athiyashetty/insta
सुनील शेट्टी
शाहरुख खान और गौरी की बेटी सुहाना के स्किन कलर को लेकर खूब ट्रोल किया गया था जिस पर गौरी ने रिएक्ट कर लोगों की बोलती बंद कर दी थी।
Source: gaurikhan/insta
गौरी खान
अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें