Jun 12, 2023Priya Sinha

Source: nushrrattbharuccha/insta

नुसरत भरूचा सहित बॉलीवुड के इन 6 स्टार्स का फिल्मों के सीक्वल से कटा पत्ता

Source: nushrrattbharuccha/insta

सुपरहिट फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के सीक्वल में एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को कास्ट नहीं किया गया है। बता दें उनकी जगह अनन्या पांडे लीड रोल प्ले करती नजर आएगी।

Source: therealemraan/insta

एक्टर इमरान हाशमी को फिल्म ‘मर्डर 3’ में नहीं कास्ट किया गया था।

Source: akshaykumar/insta

बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार को फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में नहीं कास्ट किया गया था।

Source: arshad_warsi/insta

फिल्म ‘जॉली एलएलबी 2’ में अरशद वारसी की जगह अक्षय कुमार को कास्ट किया गया था।

Source: saifalikhan_online/insta

सैफ अली खान जो ‘रेस 2; में नजर आए थे उन्हें ‘रेस 3’ का हिस्सा नहीं बनाया गया था।

Source: bachchan/insta

फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में अभिषेक बच्चन को रिप्लेस कर सैफ अली खान को कास्ट किया गया था।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें