अपने से उम्र में काफी छोटी लड़कियों से शादी कर चुके हैं ये 6 बॉलीवुड स्टार्स

Source: saifalikhan_online/insta

Source: duttsanjay/insta

संजय दत्त

बॉलीवुड स्टार संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्याता के बीच भी उम्र का काफी अंतर है। बता दें कि मान्यता संजय की तीसरी पत्नी है। दोनों की उम्र में 19साल का अंतर है।

Source: saifalikhan_online/insta

सैफ अली खान

अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर में भी उम्र का काफी अंतर है। करीना अपने पति सैफ से उम्र में 10 साल छोटी हैं।

Source: milindrunning/insta

मिलिंद सोमन

मॉडल और बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन ने अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता से शादी की जो उनसे 25 साल छोटी हैं।

Source: ikabirbedi/insta

कबीर बेदी

दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी ने बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड में भी अपना नाम कमाया है। कबीर ने भी अपने से 33 साल छोटी परवीन दुसांज से शादी रचाई। कबीर की यह चौथी शादी है।

Source: dilip.saira_forever/insta

दिलीप कुमार

दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने अभिनेत्री सायरा बानो से शादी की। शादी के समय दिलीप कुमार 44 साल के थे और सायरा बानो की 22 साल की थीं।

Source: rajeshkhannaofficial/insta

राजेश खन्ना

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने अभिनेता राजेश खन्ना ने एक्ट्रेस डिंपल कपाडिया से शादी रचाई थी। शादी के समय उनकी उम्र 33 वर्ष थी और डिंपल की उम्र मात्र 16 वर्ष थी।