सिर्फ अपनी डेब्यू फिल्म में हिट रहीं ये 6 एक्ट्रेसेस 

Source: nargisfakhri/insta

Nov 10, 2022

Priya Sinha

Source: nargisfakhri/insta

नरगिस फाखरी

सुपरहिट फिल्म रॉकस्टार से डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस नरगिस फाखरी रातों-रात स्टार बन गई थीं। हालांकि पहली फिल्म के अलावा नरगिस का जादू और किसी भी फिल्मों में नहीं चल पाया।

Source: bhagyashree.online/insta

भाग्यश्री

अपनी डेब्यू फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में सुमन का रोल प्ले करके एक्ट्रेस भाग्यश्री ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली थीं।

Source: bhumika_chawla_t/insta

भूमिका चावला

सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म तेरे नाम में डेब्यू करके एक्ट्रेस भूमिका चावला को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी।

Source: snehaullalinsta

स्नेहा उल्लाल

फिल्म ‘लकी’ में सलमान खान के साथ डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल भी रातों रात चमक उठी थीं।

Source: anusualanu/insta

अनु अग्रवाल

अपनी डेब्यू फिल्म ‘आशिकी’ के बाद ही एक्ट्रेस अनु अग्रवाल 90 दशक की सबसे टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हो गई थीं।

Source: mandakiniofficial/insta

मंदाकिनी

क्या आपको एक्ट्रेस मंदाकिनी याद है??? अपनी डेब्यू सुपरहिट फिल्म राम तेरी गंगा मैली में बोल्ड सीन करने के बाद से ही मंदाकिनी को काफी लाइमलाइट मिली थी।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

अर्जुन के नाम की मेहंदी रचाएंगी मलाइका! यहां देखें दोनों की रोमांटिक तस्वीरें