बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेसेस मानी जाती हैं ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाल’

Source: aliaabhatt/insta

Source: aliaabhatt/insta

आलिया भट्ट

बॉलीवुड की ‘डार्लिंग गर्ल’ आलिया भट्ट की हाइट महज 5.3 फुट ही है पर फिर भी इंडस्ट्री में उनका जलवा बरकरार है।

Source: nushrrattbharuccha/insta

नुसरत भरुचा

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा भी छोटी हाइट की हैं पर अपनी एक्टिंग से उन्होंने सबका दिल जीत लिया है।

Source: balanvidya/insta

विद्या बालन

बॉलीवुड की ‘डर्टी गर्ल’ विद्या बालन की भी हाइट 5.3 फुट है और कई बार तो उन्हें छोटी हाइट को लेकर ट्रोल भी किया जा चुका है पर अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने सबकी बोलती बंद कर रखी हैं।

Source: kajol/insta

काजोल

बॉलीवुड डीवा काजोल की भी हाइट कम है पर लोग उन्हें जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानते हैं।

Source: ranimukherjeeeofficial/insta

रानी मुखर्जी

बॉलीवुड की क्वीन रानी मुखर्जी की भी हाइट 5.3 फुट है इसके बावजूद उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाई हैं।

Source: aliaabhatt/insta

भाग्यश्री

सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया फेम एक्ट्रेस भाग्यश्री की हाइट महज 5.2 फुट है पर आज भी वे अपनी एक्टिंग से सबका मन मोह लेती हैं।

अगली वेब स्टोरी के लिए नीचे क्लिक करें

बॉलीवुड के इन 7 सितारों को फैंस ने दिया ‘जोरू का गुलाम’ का टैग